What is Hardware in Hindi , Hardware Kaya hai in Hindi jankari

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका besttipshindi.com में आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हार्डवेयर क्या होता है

What is Hardware in Hindi

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि कंप्यूटर का उपयोग बहुत बढ़ गया है लेकिन कंप्यूटर अपना कार्य अकेले नहीं करता उसको चलाने के लिए कुछ Hardware उपकरण की जरूरत होती है जिनके द्वारा कंप्यूटर को चलाया जाता है एवं मैनेज ,( कंट्रोल control ) किया जाता है  कंप्यूटर में हार्डवेयर की क्या भूमिका हैcomputer का एक और भाग है Software जो कंप्यूटर में जान डालता है कंप्यूटर में इन दोनों उपकरण का होना बहुत जरूरी होता है दोस्तों से पहले हमने आपको बताया था कि कंप्यूटर क्या होता है और कैसे काम करता है आपने अभी तक उस पोस्ट को नहीं  है पठ़ा हैं तो उस  पोस्ट को एक बार जरूर पढ़़ें |

What is Hardware in Hindi

Software के कुछ उदाहरण

MS word
MS excel
लेकिन इन सब को चलाने के लिए हार्डवेयर का भी होना भी बहुत जरूरी है जैसे अगर आप ms word,ms excel में लिखोगे तो उसके लिए कीबोर्ड की जरूरत पढ़ती है ठीक इसी प्रकार से हमको सॉफ्टवेयर चलाने के लिए हार्डवेयर की जरूरत पड़ती है

हार्डवेयर की परिभाषा 

Computer के भाग जो यूजर अपने कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकता है उसे देख सकता है और उन्हे छू सकता है इस प्रकार के उपकरण कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते है उदाहरण

कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर आदि

अब हम बात करेंगे उन हार्डवेयर के बारे में जिनको यूज़र अपने काम के छू सकता है और उन्हें देख सकता है

input device इनपुट डिवाइस के अंदर में बे हार्डवेयर उपकरणों आते हैं जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को चलाते हैं

Keyboard कंप्यूटर पर हमको अगर कोई लेटर टाइप करना होता है तो हम कीबोर्ड के माध्यम से ही लिखते हैं कीबोर्ड के द्वारा डाटा को एंटर किया जाता है एक कंप्यूटर में कीबोर्ड बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला हार्डवेयर उपकरा है

Mouse माउस के द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन में कोई सॉफ्टवेयर सिलेक्ट किए जाता है एवं कोई प्रोग्राम को ओपन और बंद किए जाता है माउस में तीन बटन होते हैं लेफ्ट राइट और स्क्रोल इन तीनों बटन के द्वारा ही computer के software को चुना जाता है

 Hardware kaya hai in hindi

Output device आउटपुट का कार्य यूज़र को सही मात्रा में परिणाम देना होता है यूज़र द्वारा दिए गए निर्देश को प्रोसेस करके आउटपुट के माध्यम से सही परिणाम मिलता है आउटपुट के उदाहरण नीचे दिए गए हैं

Monitor मॉनिटर एक कंप्यूटर स्क्रीन है जो यूजर को सही मात्रा में आउटपुट के माध्यम से रिजल्ट देता है यहां तक की आप जो पोस्ट पढ़ रहे हैं यह भी आउटपुट मॉनिटर के माध्यम से ही दिया जा रहा है

Speaker स्पीकर आउटपुट हार्डवेयर का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण है हम अपने कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर के माध्यम से गाना तो प्ले कर सकते हैं लेकिन उसको सुनने के लिए स्पीकर का कनेक्ट होना बहुत ही आवश्यक है तभी हम संगीत सुन सकते है

Computer के कुछ हार्डवेयर ऐसे भी होते हैं जिनको आमतौर पर हम देख  वह छु: नहीं सकते इनको देखने व छु: ने के लिए हमको कंप्यूटर को खोलना पड़ेगा इन हार्डवेयर के नाम नीचे दिए गए हैं

Motherboard
Ram random access memory
CPU central processing unit
HDD hard disk drive

हार्डवेयर और मैं सॉफ्टवेयर संबंध

हार्डवेयर को यूज़र बाहर से कनेक्ट कर सकता है सॉफ्टवेयर को कनेक्ट नहीं किया जाता उस को इंस्टॉल किए जाता

हार्डवेयर को यूज़र देख सकता है और छू सकता है लेकिन सॉफ्टवेयर को यूज़र केवल देख सकता है लेकिन उसको किसी भी तेरे से छुआ नहीं जा सकता है

हार्डवेयर कंप्यूटर का शरीर माना जाता है तो सॉफ्टवेयर को उसकी आत्मा माना जाता है कंप्यूटर में इन दोनों का होना बहुत आवश्यक है यह दोनों एक दूसरे के बिना कुछ भी कार्य नहीं कर सकते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *