What is computer in hindi, computer Kaya hai
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका besttipshindi में आज के पोस्ट में जानेंगे कि computer Kaya hai है |
What is computer in Hindi
आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग बहुत बढ़ गया है स्कूल घर से लेकर बैंक ऑफिस आदि में कंप्यूटर की उपयोगिता बहुत जायदा हो गई है कंप्यूटर का काम केवल गणना करने तक ही सीमित नहीं रहा अपितु मनुष्य अपने हर कार्य के लिए कंप्यूटर का उपयोग बहुत तेजी से कर रहा है जेसे ईमेल भेजना डॉक्यूमेंट सेव करना एवं डाटा का आदान प्रदान करना आदि जैसे समस्याओं को कंप्यूटर बहुत ही जल्दी सॉल्व कर लेता है
कंप्यूटर के बारे नीचे लिखे गए निम्न बिंदु के माध्यम से जानेंगे
- कंप्यूटर की परिभाषा
- कंप्यूटर में जरूरी उपकरण के नाम
- कंप्यूटर की विशेषताएं
- कंप्यूटर से कनेक्ट डिवाइस के नाम
- कंप्यूटर से सुविधाएं
कंप्यूटर की परिभाषा कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो यूज़र द्वारा दिए गए निर्देशों को प्रोसेस करके कुछ ही समय में यूजर को सही मात्रा में रिजल्ट आउटपुट के रूप में मैं प्रदान कर देता है देता है कंप्यूटर का काम केवल गणना करने तक ही सीमित नहीं रहा अपितु इसका बहुत से कामों में उपयोग किए जाने लगा है कंप्यूटर को संगणक के नाम से भी जाना जाता है
कंप्यूटर में जरूरी उपकरण के नाम कंप्यूटर दो उपकरण सॉफ्टवेयर ओर हार्डवेयर का होना बहुत ही आवश्यक है इन दोनों कारणों के माध्यम से ही कंप्यूटर को चलाया जाता है इनमें से अगर सॉफ्टवेयर ना हो तो हमारा कंप्यूटर कुछ भी नहीं कर सकता ठीक उसी प्रकार से हार्डवेयर का होना भी बहुत आवश्यक है
सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरण
हिंदी में. इंग्लिश में
एमएस वर्ड. MS word
एमएस एक्सल. MS excel
म्यूजिक प्लेयर. Music player
हार्डवेयर के कुछ उदाहरण
हिंदी में. इंग्लिश में
कीबोर्ड. Keyboard
माउस Mouse
स्केनर Scanner
टच स्क्रीन Touch screen
कंप्यूटर की विशेषताएं
तेजी से कार्य करने कंप्यूटर की पहली विशेषता होती है कि वह किसी भी कार्य को बहुत तेजी से हल कर लेता है घंटों का काम कुछ सेकंड मैं कल देता है
शुद्धता कंप्यूटर की एक विशेषता यह भी होती है की यह किसी भी कार्य को बड़े स्वच्छ तरीके से यूजर को परिभाषित करता है कंप्यूटर अपने हर कार्य को 100% शुद्धता के साथ करता है
निर्णय लेने की क्षमता कंप्यूटर में निर्णय लेने की क्षमता बहुत तेज होती है कंप्यूटर यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों का अपनी परिस्थिति के आधार पर बहुत जल्दी निर्णय ले लेता है
भंडारा क्षमता कंप्यूटर में भंडारण स्टोरेज बहुत ज्यादा है इंटरनल स्टोरेज एवं एक्सटर्नल स्टोरेज जेसे (हार्ड डिस्क ,सीडी राम ,फ्लॉपी डिस्क, मैग्नेटिक टेप.) से कंप्यूटर में स्टोरेज की क्षमता बहुत अधिक हो जाती है कंप्यूटर बहुत ही कम स्थान गिरता है इसमें भंडारण क्षमता बहुत ज्यादा है
पुनरावृत्ति कार्य करना कंप्यूटर में पुनरावृत्ति कार्य करने की क्षमता होती है यूज़र अपने कंप्यूटर में एक ही कार्य को कई बार कर सकता है
पासवर्ड सुरक्षा कंप्यूटर में पासवर्ड के जरिए यूज़र अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट या फिर स्टोरेज आदि कार्यों को पासवर्ड डॉल के के सुरक्षित रख सकता है
संदेश का आदान-प्रदान करना कंप्यूटर में संदेश लेने या फिर भेजने की क्षमता बहुत तेज होती है कंप्यूटर एक ही बार में कई लोगों को एक साथ संदेश पहुंचा सकता है एवं प्राप्त कर सकता है
कंप्यूटर से कनेक्ट डिवाइस के नाम कंप्यूटर से जुड़े रहने वाले हार्डवेयर डिवाइस जिनके द्वारा कंप्यूटर को चलाया जाता है उसे कंट्रोल किया जाता है उनके नाम नीचे हिंदी और इंग्लिश दोनों में दिए गए हैं…
हिंदी में. इंग्लिश में
माउस mouse
कीबोर्ड keyboard
स्केनर . scanner
प्रिंटर. printer
कंप्यूटर से सुविधाएं आज के समय में लोग कंप्यूटर से बहुत सारे सुविधा ले रहे हैं एक तरह से लोग अपना कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही कर रहे हैं कंप्यूटर ने लोगों के कार्य को बहुत आसान बना दिया है एवं इससे लोगों का काफी समय बच जाता है जिस कैलकुलेशन को हल करने के लिए लोगों को काफी घंटों का समय लग जाता था वह कंप्यूटर कुछ सेकंड मैं हल कर देता है |
online कंप्यूटर में ऑनलाइन कार्य करने से लोगों को अनेक सुविधाओं का फायदा होता है वह घर बैठे अपने कोई भेज जानकारी डिटेल्स निकाल लेते हैं एवं अगर कहीं भेजना हो तो बड़ी आसानी से वह ऑनलाइन के माध्यम से शेयर कर सकते हैं अपने डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सेव कर के रख सकते हैं स्कूल कॉलेज एवं अपने बिजनेस आदि को आगे बढ़ाने के लिए लोग बड़ी तेजी से कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं
Very nice post help full
Thanks you 💘