4 तरीके से mobile से समग्र आईडी E-KYC कैसे करें?/ लाडली बहना योजना E-KYC कैसे करें[ Aadhar se samagra id Link]
घर बैठे आप अपने मोबाइल से ladli behna yojana ekyc कर सकते हैं। samagra id se aadhar ekyc kaise होने के पश्चात ही आप लाडली बहना योजना में फॉर्म भर सकते हैं इसके लिए समग्र आईडी ई-केवाईसी आधार लिंक किया जा रहा है। यानी जिन महिलाओं के पास समग्र आईडी उस को आधार से लिंक किया जाएगा इस पोस्ट में हम आपको स्वयं अपने मोबाइल से लाडली बहना योजना ई-केवाईसी कैसे करें यह बताते हैं?स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया जाएगा।
जिससे कि आप भी अपने मोबाइल से घर बैठे समग्र आईडी केवाईसी कर सकते हैं।इसके लिए आपके पास अपना आधार कार्ड, समग्र आईडी ,और आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए, ओटीपी के माध्यम से समग्र आईडी e-kyc की जाएगी इस कारण आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए।
समग्र आईडी केवाईसी E-KYC चार तरीके से करा सकते हैं।
- लोक सेवा केंद्र पर जाकर।
- एमपी ऑनलाइन कियोस्क।
- कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क करा सकते हैं।
- इसके अलावा समग्र पोर्टल पर स्वयं के द्वारा कर सकते हैं।
हम जानेंगे कि समग्र पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी कैसे करते हैं? हम घर बैठे अपने मोबाइल फोन से यह करेंगे उसके लिए ऊपर बताए गए समग्र आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल जो आधार कार्ड से रजिस्टर हो यह सभी आपके पास होना चाहिए।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में https://samagra.gov.in/ वेबसाइट को ओपन करना है।
- अब आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें e-KYC करें ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सदस्य का समग्र आईडी प्रविष्ट करें इनमें आपको 9 अंक की जिस भी सदस्य की समग्र आईडी की e-kyc करना है। वह 9 अंक की डाल दें।

- नीचे वाले बॉक्स में कैप्चा कोड भरने के बाद खोजें पर क्लिक करें।
- जब आप खोज पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल में एक पॉपअप विंडो ओपन होगी और उसमें यह बताया जाएगा कि आपके (समग्र आईडी में मोबाइल नंबर प्रविष्ट नहीं है) आपको फिर एक मोबाइल नंबर डालना है।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा CODE डालकर सबमिट करना है।

ओटीपी सबमिट होने के बाद आपको सामग्र व्यक्तिगत जानकारी का ऑप्शन आएगा उसमें आप से पूछेगा कि क्या आपके पास भूमि है या नहीं दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे यदि आपके पास भूमि है। तो हा पर क्लिक करेंगे तथा भूमि का रकबा और खसरा नंबर डाल देंगे और यदि आपके पास भूमि नहीं है, तो सिंपल नहीं पर क्लिक कर दें।
समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करें(Aadhaar Card se samagra id Link)
- ऊपर की गई सारी प्रोसेस करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड से समग्र आईडी लिंक करने का ऑप्शन खुल जाएगा।
- इसमें आपको नीचे दिए गए आधार नंबर वाले ऑप्शन मैं अपना आधार नंबर डाल दे।
- Aadhaar Card se samagra id Link करने के दो ऑप्शन आपको मोबाइल नंबर,बायोमेट्रिक तरीका किसी एक एक पर क्लिक कर दे।

- मिलेगी यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है। तो मोबाइल नंबर पर क्लिक कर दें या फिर बायोमेट्रिक पर क्लिक कर दें इससे आपके फिंगर के द्वारा ही केवाईसी हो जाएगी।
अब आपको अपने आधार कार्ड के नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है आपके मोबाइल नंबर पर एक और OTP कोड आएगा उसको डालकर सबमिट कर दें।
जैसी आप ओटीपी (OTP) कोड डालकर सबमिट करेंगे तो आपको अपने आधार कार्ड की समग्र जानकारी दिख जाएगी, इसमें यदि आप अपने नाम में कोई प्रॉब्लम है.उसको चेंज करना चाहते हैं। तो वह ऑप्शन भी आपको देखने को मिलेगा साथ ही आप अपनी जन्मतिथि और मोबाइल नंबर भी ऐड/चेंज कर सकते हैं।
इतना सब होने के बाद आप की लाडली बहना योजना के लिए समग्र आईडी E-KYC आधार से लिंक हो जाएगी। इसके बाद आप लाडली बहना योजना का फॉर्म भर सकते हैं।
FAQ
समग्र आईडी की E-KYC करने के लिए आपको समग्र id पोर्टल पर जाना है। उनको समग्र आईडी डाल कर सेंड OTP पर क्लिक करना है।आगे की जानकारी पोस्ट में बताई गई है।
लाडली बहना योजना का फार्म भरने के लिए आपको सबसे पहले समग्र आईडी की ई-केवाईसी करना होगा जो कि इस पोस्ट में बताया गया है।
समग्र आईडी ई-केवाईसी करने के लिए आपके पास आधार कार्ड,लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए और समग्र आईडी।