Roposo app in Hindi, Roposo app से पैसे कैसे कमाए
Roposo app क्या है
अगर आप Roposo app के बारे में जानना चाहते हैं और Roposo app पर video बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही article पर आए हैं
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल short video app का यूज़ काफी ज्यादा बढ़ गया है आजकल लोग ज्यादातर short video को ही ज्यादा पसंद करते हैं आज की इस post में हम आपको Roposo app के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसके द्वारा आप short video को बना सकते हैं एवं शेयर कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं Roposo app क्या है
यदि आप josh app के विषय में नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि josh app शार्ट वीडियो क्रिएटिंग प्लेटफार्म है जिस तरह से रोपोसो ऐप है उसी तरीके से josh एप्लीकेशन भी है काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर चर्चित में रहता है आप नहीं जानते कि josh app क्या है तो आप हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें
Roposo app kya hai Hindi
Roposo app एक भारतीय short video app है जिस पर आपको funny video & WhatsApp status देखने को मिलते हैं और यह एक video making & photo शेयरिंग app है Roposo app का यूज़ काफी तेजी से बढ़ रहा है और इस app के द्वारा कई लोग बहुत सारे paise ( money ) भी कमा रहे हैं इस app को भारत की 10 भाषाओं से मिलकर बनाया गया है हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगू, कन्नडा,पंजाबी और मलयालम जिससे कि यूजर अपने हिसाब से language को select करके Roposo app को कोई भी बहुत आसानी से चला सकता है
Roposo app download kaise karen
अगर हम roposo app को download करने की बात करें तो हम आपको बता दें कि इस app को बहुत ज्यादा मात्रा में download किया जा रहा है क्योंकि यह भारतीय short video app यह है
आप इस app को आप अपने Google Play store मैं जाकर install कर सकते हैं
Roposo app का यूज कैसे करें
अगर बात करें कि roposo app का यूज कैसे करें मतलब roposo app को कैसे चलाते हैं अगर आप पहली बार roposo app को चला रहे हैं तो आपको कुछ steps को follow करना होगा
- सबसे पहले आपको अपने mobile में roposo app को open कर लेना है
- App open करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी भाषा यानी ( language ) को select करना है
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है
- फिर आपके मोबाइल पर एक 4 अंक का OTP आएगा उसको डाल लेना है
- इसके बाद roposo app में आप video को चला सकते हैं और scroll करके next video को देख सकते हैं
- Roposo पर details सेट करने के लिए आपको you के option पर जाकर click कर देना है
- इसके बाद आप edit profile पर click करके अपनी details भर सकते हैं
Roposo app मैं वीडियो कैसे बनाएं
अब बात करें कि Roposo app पर video कैसे बनाएं तो आपको बता दें कि Roposo app पर वीडियो बनाना बहुत ही सरल है जिसको हम कुछ steps के द्वारा समझेंगे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में roposo app को open कर लेना है
- इसके बाद आपके सामने एक (+) आइकन दिखाई देगा उस पर click कर देना है
- अगर आप पहली बार Roposo app पर वीडियो बना रहे हैं तो शायद आपसे कुछ परमिशन मांग सकता है तो आपको उन्हें allow कर देना
- फिर इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के option आएंगे जैसे music, video, effects, आदि
- इसके बाद आप video के आइकन click करके अपने video को बना सकते हैं
Roposo app se paise kaise kamaye
आज के समय में सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर अभी आप वायरल हो जाते हो और उस प्लेटफार्म पर आपके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में रहती है तो आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म से बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं
आज हम जानेंगे कि Roposo app से कैसे पैसे कमा सकते हैं नीचे आपको कुछ तरीके बताए गए हैं उनको आप पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ना
1. Sponsorship आपने कभी ना कभी Sponsorship का नाम जरूर सुना होगा जब आपके किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे follower हो जाते हैं और लोग आपको ज्यादा पसंद करते हैं जब आपको कई सारी कंपनी Sponsorship देते हैं जिससे बदले आप उनसे पैसे चार्ज करते हैं
Sponsorship से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं यदि आप के वीडियो पर लगातार like आते हैं और आप के followers की संख्या काफी अधिक हो तो
2. Affiliate marketing आप Affiliate marketing कर सकते हैं आप अपनी ऑडियंस को एक एफिलिएट लिंक दे सकते हैं जिसकी मदद से वह जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करें आपको कुछ कमीशन वहां से मिल जाएगा
एफिलिएट मार्केटिंग में आप जो ब्रांड यूज करते हैं वह आपने कहीं से ऑनलाइन परचेज किया है तो आप उसके Affiliate link बना सकते हैं और अपने ऑडियंस को दे सकते हैं जब ऑडियंस वहां से कुछ प्रोडक्ट खरीदेगी तो आपको कमीशन मिल जाएगा इस तरीके से कई Affiliate marketing कर रहे हैं और काफी ज्यादा मात्रा में पैसे भी कमा रहे हैं और सोशल मीडिया का यूज करते हैं तो आप इसको जरुर जानते हैं