Jio phone me play store kaise download kare | जियो फोन में प्ले स्टोर चलाएं
हेलो दोस्तों जब से हमारे बाजार में jio phone आया है तब से मान लीजिए हर एक कम बजट वाले व्यक्ति के पास है jio phone उपलब्ध है जिओ फोन व्यक्तियों को बहुत ज्यादा पसंद आया क्योंकि यह phone कम कीमत में कई सारी सुविधा हमको प्रदान करता है
अब लोगों के मन में यह सवाल आया कि हम jio phone me play store kaise download kare यह google पर कई बार search किया जा रहा है हम अपने jio phone में play store कैसे चलाएं
दोस्तों इन सब search को देखते हुए हमने आज की post में आपको बताया है कि आप किस तरीके से अपने जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करके चला सकते हैं|
Jio phone को लेकर कई सारे लोगों के मन मे भी कई सारे comment है कि हम अपने जियो फोन में कई सारे apps का यूज नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उसमें play store उपलब्ध नहीं है इन सभी सवालों के जवाब आपको इस article में मिलेंगे |
जरूर पड़े 👉 Computer क्या है
Jio phone मे Instagram कैसे चलाये?
तो आप इस article को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ना और बताए गए स्टेप को फॉलो करना इसके बाद आपको कुछ problem होती है तो आप हमें comment box में बता सकते हैं इसी के साथ यदि आप जानना चाहते है की मोबाइल, कंप्यूटर मे हार्डवेयर क्या है तो link पर click कीजिये मोबाइल ,कंप्यूटर मे हार्डवेयर क्या
Play store kaya hai?
Play store google की एक सर्विस है जो google के द्वारा बनाए गए हैं गूगल का ही एक products है यह हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बाय डिफॉल्ट आता है इस कारण आपको हर एक Android phone में google play store देखने को मिलता play store एक ऐसा app store हैं इसमें आपको अलग-अलग कैटेगरी के कई सारे apps इसके अंदर देखने को मिलते |
google play store में कई सारे apps दिए गए हैं इन app को आप अपने एंड्राइड मोबाइल में download करके यूज कर सकते हैं play store में कई सारे app की category दी गई है आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी app को download कर सकते हैं
जिन लोगों के पास जिओ का फोन है। और उनके जियो फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड नहीं हो रहा या फिर डाउनलोड हो रहा है। लेकिन चल नहीं रहा ऐसे मै
आप बहुत सारे App का आनंद नहीं ले सकते play store की मदद से आप बहुत ऐप को जियो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
नीचे बताए गए स्टेप को आप पढ़कर जियो फोन में आप बहुत ही आसानी से play store डाउनलोड कर सकते हैं ।और आसानी से अपने जियो फोन में चला सकते हैं।
Google Play store apps category
- Song
- Move
- Photo editing
- Video editing
- Games
- Lifestyle
- Health& fitness
- News
- Books
Jio phone me play store kaise download kare
दोस्तों आप सभी के मन में यह सवाल जरूर होगा की हम सच में अपने जियो फोन में प्ले स्टोर को डाउनलोड करके उसको चला सकते हैं कि नहीं तो| हम आपको बता देते है कि आप अपने जियो फोन में play store को download तो कर सकते हो लेकिन उसको चला नहीं सकते |
दोस्तो इन सबके बाद भी यदि आप अपने jio phone में play store download करना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है आप को ध्यान से पढ़ना है इसी के बाद आप play store को अपने jio phone में डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपने jio phone के data को on कर देना है |
- इसके बाद आपको अपने जियो फोन में एक ब्राउज़र को open करना हैं
- ब्राउज़र को open होने के बाद आपको play store लिखकर सर्च करना
- सर्च करने के बाद आपको play store की website पर पहुंच जाएंगे इसके बाद आपको download का ऑप्शन पर click करके download करना है
दोस्तों इस तरीके से आप अपने jio phone में play store को तो download कर सकते हैं लेकिन उसको फोन में इंस्टॉल नहीं कर सकते
लेकिन दोस्तों आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है Reliance jio इन सभी परेशानियों को देखते हुए jio phone के लिए एक app store बनाया है
जैसे play stor हर एक स्मार्टफोन में काम करता है उसी प्रकार jio phone के लिए भी Reliance jio की तरफ से jio stor बनाया गया है जिसकी मदद से आप jio Phone में भी game,music, photo editing,video editing ऐसे कई सारे app को download कर सकते हैं
जो भी app jio store में उपलब्ध रहेंगे वह सभी आप अपने जियो फोन में download कर सकते हैं और उनको चला सकते हैं
Jio phone me jio store kaise download kare
- सबसे पहले आपको अपने जियो फोन मे menu के option पर click करे
- इसक बाद आपको Jio store को open करना हैं
- जैसे आप jio store को open करोगे तो उसमें कई सारे app आपको दिखाई देंगे इसमे से आप किसी भी app को डाउनलोड कर चला सकते हैं
- जैसे आप किसी app पर click करोगे तो उसके नीचे install का बटन दिखाई देगा |
- install के बटन पर click करके उसको अपने जियो फोन मे download कर लेना है
इस तरीके से आप जियो फोन मे किसी भी app को बहुत आसानी से download कर सकते हैं
Pingback: best offers jio post paid plans list in 2020 | 399 जिओ पोस्टपेड प्लान - besttipshindi