2022 में सरल तरीके से jio phone में instghram कैसे चलाएं ।
सरल तरीके से jio phone में instagram कैसे चलाएं ?
यदि आपके पास है कीपैड जिओ का फोन है तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा कि हम अपने jio phone में nstagram कैसे चलाएं क्योंकि इस जियो फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन ही नहीं है |
तो बिल्कुल भी टेंशन ना ले 2022 में एक नए तरीके से जियो के फोन में इंस्टाग्राम बहुत आसानी से चला सकते हैं इसमें आपको बताए गए कुछ स्टेप का फॉलो करना है जैसे कि एक 4G स्मार्टफोन में हम इंस्टाग्राम चलाते हैं इसी तरीके से आप भी जियो फोन में इंस्टाग्राम को आसान तरीके से चला पाएंगे |

जब यह है जिओ फोन 2017 में लांच हुआ था तो उसने भारत में बिक्री के मामले में बहुत ही बड़ी महारत हासिल की थी और लगभग जो लोग एक बड़ा 4G स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे थे उन सभी सुविधाओं के साथ जियो फोन को मार्केट में लगाया गया इस वजह से जिओ फोन सभी लोग इस्तेमाल करते हैं |
Jio phone me play store download
जियो फोन के मालिक मुकेश अंबानी जी ने अपने jio phone मैं नए अपडेट के बाद आप इसमें बहुत आसानी से जिस तरीके से whatsApp, Fecbook, YouTube का इस्तेमाल कर पा रहे हैं उसी तरीके से आने वाले समय में आपको instghram का app भी जियो फोन में देखने को मिलेगा |
जियो फोन में फिलहाल मैं आप instghram app को डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन अपने जियो फोन में इंस्टाग्राम को बहुत आसानी से चला सकते हैं साथ ही आप इसमें अपनी videos, photo,likes, comment सब कुछ कर सकते हैं |
जैसे स्मार्टफोन में आपको देखने को मिलता है आप किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी देख सकते हैं साथ ही उस पर comment कर सकते हैं और likes भी कर सकते हो
आइए जानते हैं कुछ आसान चरणों में जियो फोन में इंस्टाग्राम को किस तरीके से चलाया जा सकता है जो जानकारियां आपको दी जा रही है वह अन्य वेबसाइट पर देखने को नहीं मिलेगी इस कारण इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो लोग जियो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं |
जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम चलने के तरीके ?
जिससे वह लोग भी अपने जियो फोन में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकें और इंस्टाग्राम का आनंद ले सकते है ।
Step:- 1. सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में डाटा को ऑन कर देना है।
Step:- 2. अब आपको अपने जिओ फोन के ब्राउजर में जाना और सर्च बार में instagram लिखकर सर्च करना है।
Step:- 3. अब आपको इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर click करना है या आप इंस्टाग्राम लिंक से भी इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Step:- 4. जब आप इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर पहुंच जाओगे तो आपके सामने आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें continue with Facebook और सबसे नीचे राइट साइड में sign up का ऑप्शन देखने को मिलेगा |

Step:- 5. और यदि आपका instghram पर पहले से ही अकाउंट है तो आप दिए गए ऑप्शन में अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं |
Step:- 6. और यदि आपका पहले से instagram पर कोई account नहीं है आप एक new instagram account बनाना चाहते हैं लेकिन आपका फेसबुक पर पहले से ही एक अकाउंट था तो आप continue with फेसबुक ।
पर क्लिक कर दें इससे आपकी fecbook account से ही आपकी instghram account बन जाएगा।
Step:- 7. और यदि आपके पास फेसबुक पर आईडी नहीं बनी है तो नीचे राइट साइड में आपको sing up का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे |
Step:- 8. जव आप sing up पर click करोगे तो इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपका mobile number मांगा जाएगा तो आपका मोबाइल नंबर डाल देना है |
Step:- 9. जब आप अपना जिओ फोन में इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालोगे तो आपको sent OTP पर क्लिक करना है आपके नंबर पर एक OTP CODE जाएगा उसको OTP को इंस्टाग्राम पर डालकर अपने अकाउंट को वेरीफाई करना है।
Step:- 10. इस तरीके से आप जिओ फोन मैं इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
जियो फोन में इंस्टाग्राम प्रोफाइल कैसे एडिट करें ?
- जियो फोन में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट करने के लिए आपको इंस्टाग्राम के होम पेज पर जाना।
- इसके बाद राइट साइड में आपको लास्ट नीचे की साइड में प्रोफाइल का आइकन दिखाई देगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है आप उस पर क्लिक कर दें ।
- क्लिक करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी और आपको एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना जैसा की नीचे वाली फोटो में बताया गया।
jio phone me instagram photo kaise badhale - इसके बाद आप अपनी सारी इनफार्मेशन डाल सकते हैं जैसे कि name, username, website,Bio यह सभी आप अपनी प्रोफाइल पर डाल सकते हैं
- सबको जानकारी भरने के बाद Save बटन पर क्लिक कर दें ।
जिओ फोन पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो कैसे चेंज करें ?
Step: 1. जियो फोन में अपनी instghram प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए आपको अपनी instghram प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है और एडिट प्रोफाइल पर जाना है ।
Step: 2.इसके बाद आपको अपनी photo के ऑप्शन पर क्लिक करना है और add new फोटो पर क्लिक करना।
Step: 3. फिर आपके jio phone में जितने भी फोटो रहेंगे वह सब आपको दिखाई देंगे आप अपनी किसी भी एक फोटो को सेलेक्ट कर ले ।
Step: 4. फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको सेव के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो को चेंज कर सकते हैं।
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आज के इस पोस्ट में आप जान गए होंगे कि जिओ फोन कीपैड मोबाइल पर आप इंस्टाग्राम का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
जो सारी एक 4G स्मार्टफोन में सुविधा देखने को मिलती है वह भी आप जियो फोन की मदद से इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं साथ ही प्रोफाइल एडिट करना और अपनी स्टोरी इंस्टाग्राम पर लगाना वह सब आप कर सकते हैं आप comment करके जरूर बताइए आपको यह पोस्ट कैसी लगी और किस तरह की पोस्ट आप हमारी इस website पर पढ़ना चाहते हैं |